Stock Market Update: महीने के पहले दिन घरेलू बाजार की फ्लैट चाल, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी

महीने के पहले दिन घरेलू बाजार की फ्लैट चाल, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
X

Stock Market Updates 01 July 2025: घरेलू बाजार में आज जुलाई माह के पहले दिन मंगलवार को फ्लैट चाल है। आज सुबह शेयर बाजार खुलने के बाद ग्रीन सिग्नल में कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में भी मिलजुला संकेत है। एशियाई बाजार में जहां तेजी है तो वहीं, अमेरिका में बढ़त देखने को मिल रही है। आज मंगलवार को सेंसेक्स जहां लगभग 81.07 अंक यानी 0.10 फीसदी तेजी के बाद करीब 83,687.53 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 20.10 अंक यानी 0.08 फीसदी बढ़त के बाद करीब 25,537.15 अंक पर खुला।

शेयर मार्केट का ताजा हाल

मंगलवार की सुबह बाजार तेजी में खुला लेकिन 10 बजे तक शेयर बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स(BSE Sensex) 175.25 अंक यानी 0.21 फीसदी तेजी के बाद करीब 83,781.71 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 53.65 अंक यानी 0.21 फीसदी तेजी के बाद करीब 25,570.70 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

किन शेयर में है तेजी

आज मंगलवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर हैं और 13 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 25 में तेजी और 25 में गिरावट है। Apollo Hospitals, Asian Paints, Bharat Electronics, Dr Reddy's Labs, HCL Tech निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं, Bajaj Auto, Trent, Axis Bank, Titan Company, Bajaj Finserv टॉप लूजर हैं।

सोमवार को बाजार में थी गिरावट

बीते दिन हफ्ते के 01 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार शाम सेंसेक्स 452 अंक गिरने के बाद करीब 83,606 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी में 121 अंक की गिरावट रही जिसके बाद 25,517 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयर में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट दिख रही थी।

Tags

Next Story