सरकारी नौकरी: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में काम करने का सुनहरा मौका, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानिए प्रक्रिया

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अगर आप 8वीं. कक्षा भी पास हैं तो भी आपको मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में काम करने का मौका मिल रहा है। दअरसल, हाई कोर्ट जबलपुर ने ग्रुप 4 के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कोर्ट की अधिसूचना के अनुसार आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भर पाएंगे। जिसके लिए अंतिम तिथि 28 मई रखी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीकी साइबर कैफे में जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे ऑफलाइन आवेदन किसी भी शर्त में स्वीकर नहीं किए जाएंगे।
पदों का विवरण
- चतुर्थ श्रेणी - 69 पद
- वाहन चालक - 8 पद
- लिफ़्टमैन- 1 पद
योग्यता
अलग - अलग पदों के लिए अलग -अलग योग्यता रखी गई है। किसी भी पद में आवेदन कर रहे उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि इसके अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।
चर्तुथ श्रेणी- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम 8वी पास की मार्कशीट होनी चाहिए।
लिफ़्टमैन - इस एक पद के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए साथ ही उसके पास वायरमैन लाइसेंस होना चाहिए।
वाहन चालक- उम्मीदवार 10वीं या 12वीं. पास होना चाहिए। इसके अलावा वाहन चालक पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश हाइकोर्ट की इन पदों की भर्तियों के लिए सामान्य वर्ग के आभ्यार्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से 100 रूपए शुल्क ली जा रही है।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले कोर्ट आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।
- होमपेज पर आवेदन लिंक होगी उसमें क्लिक करें।
- अब सबसे पहले अपना पंजीकरण कर लें।
- अब इसी पंजीकरण नंबर से आवेदन पत्र लॉग इन करें।
- सारी जानकारी देने के बाद फ़ीस सबमिट करें।
- अब आपका आवेदन हो गया है उसका प्रिंट निकाल लें।