मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी: महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन?

महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन?
X
प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए कुल 19,504 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यहां की महिलाओं को अब सरकारी नौकरी करने का मौका मिलेगा। जी हां अगर आप 12वीं. पास हैं तो आपके लिए मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए कुल 19,504 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी…

पदों का विवरण

  • आंगनवाड़ी सहायिका - 17 हजार 477 पद
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - 2 हजार 27 पद

प्रमुख तिथियां

  • आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ- 20 जून 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 04 जुलाई 2025
  • संशोधन करने की अंतिम तिथि - 07 जुलाई 2025

आवदेन करने के लिए योग्यता

अगर आप इन पदों में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहली शर्त यह है कि आपको मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए। आपके पास समग्र आईडी भी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं. कक्षा उतीर्ण हो।

आयु सीमा

आवेदक की न्युनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। ध्यान रहे अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग में आते हैं तो आपको आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए आप नजदीकी कियोस्क शाखा जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। एमपी ऑनलाइन द्वारा भरे जाने वाले आवेदन हेतु शुल्क महज़ ₹100 निर्धारित की गई है।

आवेदन करने के स्टेप

  1. सबसे पहले मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in/ या https://chayan.mponline.gov.in जाएं।
  2. अब आपको WCD वाले सेक्शन में क्लिक करना होगा।
  3. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद पर क्लिक करते ही आपके पास आवेदन की लिंक आ जाएगी।
  4. जहां आपको अपनी समग्र आई.डी. दर्ज करनी होगी।
  5. अपनी सारी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
  6. अंत में अपने आवेदन पत्र का प्रिंट अवश्य रख लें।

Tags

Next Story