Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग ने लॉन्च किया अब तक Slimmest स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

टेलीफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसे सैमसंग गैलेक्सी S25 एज (samsung galaxy s25 edge) नाम दिया गया है। यह डिवाइस अब तक का सबसे पतला एंड्रॉयड स्मार्टफोन बन गया है। कंपनी ने इस इनोवेटिव फोन को सबसे पहले जनवरी में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान टीज किया था। खास बात यह है कि इसमें गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का कैमरा सिस्टम शामिल है, जो सभी को अधिक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में पैक किया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारियां…
फोन में नही है कोई सिम कार्ड स्लॉट
गैलेक्सी S25 लाइनअप में, सैमसंग ने पहले ही तीन मॉडल जारी कर दिए हैं: स्टैंडर्ड वर्जन, प्लस और प्रीमियम अल्ट्रा। S25 एज, Apple के iPhone 17 स्लिम से ठीक पहले लॉन्च किया गया है और खास बात यह है कि इसमें सिम कार्ड स्लॉट नहीं है। सैमसंग इस फोन को "बियॉन्ड स्लिम" टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रहा है।
जानिए कितनी है भारत में कीमत?
सैमसंग का इस नए फोन की कीमत 1099 अमेरिकी डॉलर है। भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 93,377 रुपये है। इसकी प्री बुकिंग आज यानी मंगलवार से शुरू हो गए हैं। इस फोन में दो वेरिएंट आते हैं जो 12 Ram + 512GB स्टोरेज और 12 Ram + 256GB स्टोरेज ऑप्शन है।
Samsung Galaxy S25 Edge का कैमरा
Samsung Galaxy S25 Edge में डुअल कैमरा सेट दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का और सेकेंडरी कैमरा 12MP का दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12 एमपी का कैमरा दिया गया है। इस फोन यूजर्स को AI का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के समय बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं और यही नहीं ईमेल लिखने में AI का सपोर्ट ले सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge का स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 Edge में 6.9 इंच का डिस्प्ले 120Hz, HDR10+ और 2600 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलती है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है।
