सरकारी नौकरी: इस राज्य में निकली है बंपर सरकारी नौकरी, आवेदन करने से पहले यहां जान लें सारी जानकारी

इस राज्य में निकली है बंपर सरकारी नौकरी, आवेदन करने से पहले यहां जान लें सारी जानकारी
X

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कई विभागों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। राजस्थान के अलग - अलग विभागों में ये भर्तियां निकली हैं जिसमें कृषि, शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा, गृह समेत विभिन्न विभाग शामिल हैं। RPSC के जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 12,121 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अभ्यर्थियों को सुझाव

अभ्यर्थियों को सुझाव दिया गया है कि आवेदन करने से पहले इच्छुक पद से संबंधित पात्रता, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव की सभी जानकारियों का गहनता से अध्ययन कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की मामूली चूक से बचा जा सके। इसके बाद भी यदि कोई आवेदक शर्तों का उल्लंघन करते हुए आवेदन करता है तो आयोग द्वारा डिबार कर दिया जाएगा। बता दें इस वर्ष RPSC आयोग द्वारा भर्ती का 9वां विज्ञापन जारी किया गया है।

पदों का विवरण

  • सबसे अधिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापकों हेतु कुल 6500 पद रिक्त हैं।
  • स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राध्यापक एवं कोच हेतु कुल 3225 पद खाली हैं।
  • पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के कुल 1100 पदों पर भर्ती निकली है।
  • गृह विभाग-ग्रुप 1 में उपनिरीक्षक/ प्लाटून कमांडर हेतु कुल 1015 पद खाली हैं।
  • कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता हेतु कुल 281 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

जानें इन पदों पर कब कर सकते हैं आवेदन?

RPSC द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार-

  1. वरिष्ठ अध्यापकों के लिए आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक
  2. प्राध्यापक एवं कोच के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक
  3. पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक
  4. उपनिरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर तक
  5. कृषि अभियंता अधिकारी पदों के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

नोट- बताते चलें ये सभी भर्तियां राजस्थान के विभिन्न विभागों में निकाली गई हैं, ऐसे में सभी पदों की पात्रता और योग्यता जैसे जानकारी अलग - अलग हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को संबंधित विभाग की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर सारी जानकारी ले लेनी चाहिए।

Tags

Next Story