मध्य प्रदेश का चमत्कारी हनुमान मंदिर: जहां के दर्शन मात्र से दूर हो जाती है आर्थिक तंगी, 500 सालों से चली आ रही मान्यता

भारत में कई ऐसे मंदिर है जो अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है, कई मंदिरों के चमत्कार को देखकर तो वैज्ञानिक भी अचंभित हैं। ऐसा ही एक हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश में स्थित है, जहां के दर्शन मात्र से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है। मध्य प्रदेश के बाहर से भी लोग यहां आते हैं और धनवान बनने के लिए पूजा करते हैं। पिछले 500 सालों से यह मान्यता चली आ रही है कि यहां हनुमान जी अपने भक्तों की पैसों से जुड़ी परेशानियों को खत्म कर देते हैं।
कहां स्थित है ये मंदिर?
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के उखड़ गांव में स्थित रोकड़े हनुमान मंदिर की जिसे रोकड़िया हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और पूरे देश भर से भक्ति दर्शन करने आते हैं। यहां पूर्णिमा के दिन मेला लगता है, जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है।
क्या है रोकड़िया मंदिर की मान्यता?
मंदिर की पुजारी संदीप शुक्ला का मानना है कि यह 500 साल पुराना श्री रोकडिया हनुमान जी का मंदिर है, यहां हनुमान जी रोकड़ का आशीर्वाद देते हैं। इसलिए लोग अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की मन्नत लेकर यहां आते हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर मंदिर में भक्ति चोला और प्रसाद चढ़कर भगवान को शुक्रिया कहते हैं।
समय के साथ बढ़ रही है मंदिर की प्रतिमा
इस मंदिर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर भी लोगों की अनोखी मान्यता है, कहते हैं कि यह प्रतिमा खुद निकली थी। यही नहीं समय के साथ इस प्रतिमा ऊंचाई भी बढ़ रही है। आज से 60 साल पहले इस मूर्ति की ऊंचाई तीन फीट थी जो अब बढ़कर लगभग पांच फीट हो गई है। यही वजह है कि यहां भक्त साल भर दर्शन करने आते हैं। मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भीड़ बढ़ जाती है।