राजा हत्याकांड अपड़ेट: राजा के हत्यारों की 10 बजे होगी कोर्ट में पेशी, आरोपियों ने कबूली सोनम के सामने हत्या की बात, जानिए अब तक के खुलासे…

राजा के हत्यारों की 10 बजे होगी कोर्ट में पेशी, आरोपियों ने कबूली सोनम के सामने हत्या की बात, जानिए अब तक के खुलासे…
X

राजा हत्याकांड मामले में आज यानी 11 जून बुधवार का दिन विशेष है। सोनम सहित पांचों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी, उसके बाद पुलिस कस्टडी की माँग करेगी। वहीं, अब तक इस केस में कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक चारों आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया है और यह भी बताया कि सोनम हत्या के वक्त मौके पर मौजूद थी। बता दें इस केस में मुख्य साजिशकर्ता सोनम और उसका प्रेमी राज ही बताए जा रहे हैं।

विशाल ने पीछे से किया पहला वार

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने चारों आरोपियों राज, विशाल, आकाश और आनंद से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि राजा को उन्होंने ही मारा और फिर उसका शव खाई में फेंक दिया। जब इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, तब सोनम भी वहां मौजूद थी। क्राइम ब्रांच एसीपी पूनमचंद यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने राजा पर पहला वार किया था। इंदौर से सीधी कोई ट्रेन न होने के कारण पहले आरोपी गुवाहाटी पहुंचे फिर वहां से ट्रेन बदलकर शिलांग पहुंचे।

खून से सने कपड़े भी हुए बरामद

इंदौर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को चारों आरोपियों के घर में सर्च ऑपरेशन चलाया। विशाल ने हत्या के समय जो कपड़े पहने थे वो भी उसके घर से बरामद हुए हैं। जिनमें खून लगा हुआ है। पुलिस ने बताया कि इन कपड़ो की जाँच होगी की इसमें लगा खून राजा का है या नहीं।

आज का दिन केस के लिए अहम

बता दें राजा रघुवंशी मॉर्डन केस में आज का दिन महत्वपूर्ण है। जानकारी के मुताबिक सोनम और अन्य चारों आरोपियों को शिलांग की कोर्ट में पेश करेगी और पुलिस कस्टडी की माँग करेगी। सभी का मेडिकल भी कराया जाएगा। वहीं, SIT की टीम भी आज से ही पूछताछ और जाँच प्रक्रिया शुरू करेगी। पुलिस की टीम पांचों आरोपियों को क्राइम सीन में लेजाकर हत्याकांड का री-क्रिएशन भी करा सकती है। अब देखना ये होगा कि इस केस में अभी कौन - कौन से खुलासे होने वाले हैं।

Tags

Next Story