जम्मू-कश्मीर को मिली बड़ी सौगात: प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी...

पुष्पेंद्र रघुवंशी, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर को आज एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन तिरंगा दिखाकर किया। यह ब्रिज सिर्फ एक इंजीनियरिंग चमत्कार नहीं, बल्कि नए भारत की प्रगति, प्रतिबद्धता और कनेक्टिविटी का प्रतीक बन गया है। चिनाब ब्रिज की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर अब पूरे भारत से हर मौसम में रेल नेटवर्क से जुड़ गया है, जिससे क्षेत्र के विकास और पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने आज कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एक हाई-स्पीड सुविधा के रूप में काम करेगी, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी और विकास को नई रफ्तार देगी।
चिनाब ब्रिज की खास बातें
- दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज
- एफिल टावर से भी ऊंचा – 359 मीटर
- लागत: 1,500 करोड़ रुपये
- कनेक्टिविटी: कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ेगा
- इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना, 17 साल की मेहनत का नतीजा
वंदे भारत ट्रेन की सौगात:
- रूट: कटरा से श्रीनगर
- जम्मू-कश्मीर को पहली हाई-स्पीड ट्रेन सेवा
- पर्यटन, कारोबार और युवाओं को मिलेगा सीधा फायदा
- कटरा से श्रीनगर की यात्रा अब होगी और भी तेज़, सुरक्षित और आरामदायक
Live Updates
- 6 Jun 2025 11:55 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब पुल का निरीक्षण किया
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi inspects Chenab Bridge. He will inaugurate the bridge shortly.
— ANI (@ANI) June 6, 2025
Chenab Rail Bridge, situated at a height of 359 meters above the river, is the world's highest railway arch bridge. It is a 1,315-metre-long steel arch bridge engineered to… pic.twitter.com/IMf6tGOZH7
