जम्मू-कश्मीर से पीएम मोदी की पाकिस्तान को ललकार: "टूरिज्म पर हमला कश्मीरियत पर वार, विकास को कोई नहीं रोक सकता, कोई बाधा आई तो मोदी उसका सामना करेगा"

जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 6 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को कई ऐतिहासिक तोहफे दिए, जिनमें दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज - चिनाब ब्रिज, अंजी ब्रिज, कटरा-श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन, दो नई ट्रेनों की सौगात, नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और कुल 46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।
कटरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने सिर्फ विकास की योजनाओं की घोषणा नहीं की, बल्कि पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख, और कश्मीर के बदलते हालात पर भी साफ-साफ संदेश दिया।
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें:
कश्मीर के सपनों की वापसी पर मोदी का बयान
“जम्मू-कश्मीर में जनता अपनी पसंद के नुमाइंदे चुन सके, यह भी कभी आतंकवाद के चलते चुनौती बन गया था। बरसों तक आतंक सहने के बाद यहां के लोगों ने सपने देखना ही छोड़ दिया था। आतंकवाद को ही अपनी नियति मान लिया था। हमने इसे बदलकर दिखाया है।”
“आज जम्मू-कश्मीर का नौजवान नए सपने देख रहा है। यहां के लोग चाहते हैं कि कश्मीर फिर से फिल्मों और खेलों का हब बने। हमने ये उत्साह माता खीर भवानी मेले में भी देखा।”
रेल कनेक्टिविटी और विकास योजनाओं पर पीएम मोदी
“मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज के लोकार्पण का अवसर मिला। जम्मू-कश्मीर को दो नई ट्रेनों की सौगात दी गई। एक नया मेडिकल कॉलेज भी मंजूर किया गया है।”
“46,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर को नई गति देंगी। यहां की कई पीढ़ियों ने रेल कनेक्टिविटी का सपना देखा था, आज वह सपना साकार हुआ है।”
“उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि जब वह 7वीं-8वीं में थे, तब से इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे। अब लाखों लोगों का सपना साकार हुआ है। जितने भी अच्छे काम थे, सब मेरे लिए ही बचा रखे थे।”
चिनाब और अंजी ब्रिज के महत्व पर पीएम मोदी
“चिनाब ब्रिज हो या अंजी ब्रिज – ये सिर्फ कनेक्टिविटी का माध्यम नहीं, जम्मू-कश्मीर की समृद्धि के नए रास्ते हैं। इससे टूरिज्म बढ़ेगा और इकोनॉमी के अन्य सेक्टर्स को भी लाभ मिलेगा।”
“ये ब्रिज जम्मू और कश्मीर के व्यापारियों के लिए नए अवसर खोलेंगे। स्थानीय इंडस्ट्री को भी इससे गति मिलेगी।”
पाकिस्तान को सीधी ललकार
“पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर हमला किया। उनका इरादा भारत में दंगे फैलाने और कश्मीर के मेहनतकश लोगों की रोजी-रोटी छीनने का था। इसलिए उन्होंने टूरिस्टों को निशाना बनाया।”
“जो टूरिज्म यहां के घर चला रहा था, जो लाखों लोगों की आजीविका का आधार बना था, उसे निशाना बनाना पाकिस्तान की साजिश का हिस्सा था।”
“पाकिस्तान ने मेहनतकश युवक आदिल को भी मार डाला, जो अपने बलबूते जीवन बना रहा था। लेकिन जम्मू-कश्मीर की अवाम ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। दुनिया ने देखा है कि अब यहां के लोग आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
"3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि विकास को रुकने नहीं दूंगा..यहां के युवाओं के सपने पूरा करने से कोई भी बाधा अगर रुकावट बनती है तो उस बाधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा। "
#WATCH कटरा, जम्मू-कश्मीर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि… pic.twitter.com/Z9xp5p0Elg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2025
ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर निर्णायक रुख
“ आज से ठीक एक महीने पहले 6 मई की रात पाकिस्तान पर कयामत टूट पड़ी थी। ऑपरेशन सिंदूर ने उनके आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया। पाकिस्तान अब इस ऑपरेशन का नाम सुनकर भी कांप जाएगा।”
“उन्होंने बौखलाहट में जम्मू, पुंछ समेत कई इलाकों में घरों, मंदिरों और गुरुद्वारों को निशाना बनाया। लेकिन हमारे लोगों ने जैसा मुकाबला किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है।”
“मेरा वादा है – विकास को कोई नहीं रोक सकता। कोई बाधा आई तो मोदी उसका सामना करेगा। विकास के रास्ते पर कोई ब्रेक नहीं लगेगा।”
एनडीए सरकार की 11 साल की यात्रा
“एनडीए की सरकार के 11 साल गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। 4 करोड़ गरीबों को घर मिला, उज्ज्वला योजना से धुएं से मुक्ति, आयुष्मान योजना से 5 लाख तक मुफ्त इलाज, जनधन योजना से 50 करोड़ लोगों के खाते खुले।”
“स्वच्छ भारत अभियान से 12 करोड़ शौचालय बने, जल जीवन मिशन से 12 करोड़ घरों में पानी पहुंचा। ये सब जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश को सशक्त बनाने के प्रयास हैं।”
कश्मीर मां भारती का मुकुट
“जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। यह मुकुट एक से एक अनमोल रत्नों से सजा है – संस्कृति, संस्कार, प्रकृति, आध्यात्मिकता, फल-फूल, जड़ी-बूटियां और यहां के युवाओं का कौशल।”
