पीएम मोदी का बंगाल दौरा: दुर्गापुर से गरजे मोदी - “बंगाल के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, अब होगी हर साजिश पर सर्जिकल स्ट्राइक"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से राज्य और देश के लिए एक सशक्त संदेश दिया। 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने न सिर्फ विकास का रोडमैप रखा, बल्कि घुसपैठ, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर भी तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार को कड़ी चेतावनी भी दी।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेल जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल होंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
(वीडियो सोर्स: DD… pic.twitter.com/5pf0oNMou7
#WATCH पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में PM मोदी ने कहा, "कुछ देर पहले 5400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं। भाजपा एक समृद्ध पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है। भाजपा एक विकसित पश्चिम बंगाल का निर्माण करना चाहती… pic.twitter.com/xasMruRrBR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
घुसपैठ पर सख्त बयान
अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि TMC सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया है, जो बंगाल और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा, "जो भारत का नागरिक नहीं है, और घुसपैठ कर आया है, उस पर संविधान के तहत कार्रवाई होगी। ये मोदी की गारंटी है।"
राज्य सरकार पर गंभीर आरोप
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा:
- मुर्शिदाबाद जैसी घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि जब सरकार जनता की जान और दुकान नहीं बचा सकती, तो निवेशक भी राज्य से दूर रहेंगे। उन्होंने अस्पतालों में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों की घटनाओं पर भी चिंता जताई और कहा कि अपराधियों को बचाने में TMC नेता जुटे हैं।
- पीएम ने बंगाल के विकास में TMC को दीवार बताते हुए कहा कि "जिस दिन ये दीवार गिरेगी, असली परिवर्तन आएगा।"
- युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास की नीतियों को "भ्रष्टाचारियों के लिए बनाई गई" नीति बताया।
- उन्होंने पश्चिम बंगाल के योगदान को याद दिलाते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बिधान चंद्र राय जैसे नेताओं का उल्लेख किया।
बंगाल को मिले 5 बड़े तोहफे
1. BPCL सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (₹1,950 करोड़):
बांकुरा और पुरुलिया में PNG और CNG कनेक्शन के लिए यह प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
2. दुर्गापुर-कोलकाता नेचुरल गैस पाइपलाइन (₹1,190 करोड़):
132 किमी लंबी पाइपलाइन पूर्व वर्धमान, हुगली और नादिया जिलों से होकर गुजरेगी। यह प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का हिस्सा है।
3. थर्मल पावर स्टेशनों में FGD सिस्टम (₹1,457 करोड़):
दुर्गापुर और रघुनाथपुर में नई तकनीक से वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में बड़ा कदम।
4. पुरुलिया-कोटशिला रेल दोहरीकरण (₹390 करोड़):
इस रेल लाइन के दोहरीकरण से जमशेदपुर, बोकारो, रांची और कोलकाता के बीच औद्योगिक कनेक्टिविटी सुधरेगी।
5. दो रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन (₹380 करोड़):
तोपसी और पांडबेश्वर में ओवरब्रिज बनने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात में सुधार होगा।
वंदे भारत और मेट्रो नेटवर्क का जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल उन राज्यों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। कोलकाता मेट्रो का भी विस्तार हो रहा है और रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है।
