पटना: जाने माने व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, कुछ साल पहले बेटे का भी हुआ था कत्ल

जाने माने व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, कुछ साल पहले बेटे का भी हुआ था कत्ल
X

बिहार की राजधानी पटना में एक बार भी गोली की आवाज से लोग काँप उठे। यहां एक जाने - माने व्यापारी गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder) की आधी रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम शुक्रवार देर रात गांधी मैदान के पास दिया गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।

होटल पनाश के पास हुई हत्या

बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका शुक्रवार देर रात अपनी कार से रोज की तरह पटना क्लब से लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही वो गांधी मैदान के पास बने होटल पनाश स्थित अपार्टमेंट के द्वार पर उतरें, कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसा दी। उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।

घटना स्थल पर देरी से पहुंची पुलिस

उद्योगपति गोपाल खेमका के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया। खेमका के छोटे भाई संतोष खेमका ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर जाँच के लिए पहुंची। वहीं, ज़िम्मेदार अधिकारी पटना एसपी दो घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचीं। परिवार के लोगों ने सरकार पर भी आरोप लगाया है और कहा है कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, अपराधी लोगों को घर में घूसकर मार रहे हैं।

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव परिजनों से मिलने पहुंचे

घटना के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी घटनास्थल पहुँचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “आखिर बिहार में क्या हो रहा है, पुलिस क्या कर रही है? यह परिवार और कब तक बलि देता रहेगा? 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में इन्हीं गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।”

पुलिस ने क्या कहा?

सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया, "4 जुलाई की रात करीब 11 बजे गांधी मैदान साउथ क्षेत्र में सूचना मिली है कि व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल और मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर घेराबंदी कर जांच की जा रही है। CCTV की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है।"

Tags

Next Story