Pakistan Ceasefire Violation: भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही - विदेश सचिव विक्रम मिस्री

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने इस वादे को महज तीन घंटे में ही तोड़ दिया। रात 8 बजे के बाद से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, शेलिंग और ड्रोन हमले की खबरें सामने आई हैं।
इस हमले ने न केवल शांति प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत भी फैला दी है।
इन इलाकों को बनाया निशाना
- पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और शेलिंग जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा और उधमपुर में की गई।
- राजौरी में मोर्टार और तोपों से शेलिंग की गई।
उधमपुर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
सीएम उमर अब्दुल्ला का तीखा बयान
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा,
"ये कैसा सीजफायर है? श्रीनगर में लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैं। अगर तीन घंटे में ही ये हाल है, तो आगे हम क्या उम्मीद करें?"
J&K CM Omar Abdullah tweets, "What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar" pic.twitter.com/VS4LtcZVgq
— ANI (@ANI) May 10, 2025
12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच होने वाली बातचीत अब सवालों के घेरे में आ गई है।
शनिवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी थी कि दोनों देशों के बीच जमीन, हवा और समुद्र से सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी है। लेकिन पाकिस्तान ने इस भरोसे को कुछ ही घंटों में तोड़ दिया।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
हमलों के बाद सभी सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ड्रोन हमले के बाद एंटी-ड्रोन सिस्टम को भी एक्टिव किया गया है। बीएसएफ और सेना की संयुक्त टीमों को तैनात किया गया है।
Live Updates
- 10 May 2025 10:03 PM IST
नागरोटा में ब्लैकआउट, भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका
जम्मू-कश्मीर। नागरोटा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, आसमान में लाल धारियाँ दिखीं और धमाके सुनाई दिए।
- 10 May 2025 9:50 PM IST
कच्छ जिले में ड्रोन हमले, ब्लैकआउट लागू
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट किया, "कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएँ नहीं।"
- 10 May 2025 9:47 PM IST
कठुआ में पूरी तरह से ब्लैकआउट
Pakistan ceasefire violation : कठुआ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
- 10 May 2025 9:45 PM IST
बाड़मेर में हवाई हमले :
बाड़मेर के डीएम ने कहा कि हवाई हमला होने वाला है, निवासियों से ब्लैकआउट करने को कहा। राजस्थान के बाड़मेर के जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल अलर्ट जारी करते हुए कहा कि हवाई हमला होने वाला है और उन्होंने जिले में तत्काल ब्लैकआउट करने को कहा।
- 10 May 2025 9:42 PM IST
श्रीनगर में ब्लैकआउट
जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियाँ दिखीं और धमाके सुनाई दिए।
- 10 May 2025 9:41 PM IST
पंजाब के मोगा में पूरी तरह से ब्लैकआउट
पंजाब के मोगा में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है
(विज़ुअल्स को अनिर्दिष्ट समय के लिए स्थगित कर दिया गया है)
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Moga, Punjab (Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/h0Xsfh5EGR
— ANI (@ANI) May 10, 2025 - 10 May 2025 9:34 PM IST
जम्मू में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है...
#WATCH | A complete blackout has been enforced in Jammu
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/kC9CzwlxSI
