‘ऑपरेशन सिंदूर’ से आतंक के अड्डों पर कहर: हनुमान जी की तरह घुसी भारतीय सेना, राजनाथ सिंह बोले- “जिन्ह मोहि मारा, तिन मोहि मारे”

नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अपनी धरती पर बहाए गए हर कतरे का जवाब सटीक, साहसी और संतुलित तरीके से देने में सक्षम है। हाल ही में अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए इसे भारत का “राइट टू रेस्पॉन्स” बताया।
उन्होंने इस कार्रवाई को हनुमान जी के अशोक वाटिका अभियान से तुलना करते हुए कहा, “हमने उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमें मारा। भारत ने आतंक का ढांचा ध्वस्त किया है, न कि आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाया।”
हनुमान जैसा अभियान, आतंक पर ‘सिंदूर’ का प्रहार
राजनाथ सिंह सीमा सड़क संगठन (BRO) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “हमने अशोक वाटिका में हनुमान जी के आचरण का पालन किया। हमारी सेना ने भी केवल उन्हीं ढांचों को नष्ट किया जो आतंकवाद को पोषित कर रहे थे। 'जिन्ह मोहि मारा, तिन मोहि मारे' — यही हमारा संदेश है।”
रक्षा मंत्री ने इस ऑपरेशन में शामिल भारतीय सेना की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता की प्रशंसा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसके लिए साधुवाद दिया और कहा कि इस कार्रवाई ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि हर वार का जवाब और भी तीखे अंदाज़ में देगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीति: आतंक के ढांचे को ध्वस्त करने की Surgical Precision
सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर एक सुनियोजित, तेज और सीमित दायरे में की गई सर्जिकल स्ट्राइक थी। इसका उद्देश्य पाकिस्तान स्थित आतंकी ट्रेनिंग कैंपों और उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना था। कार्रवाई इस तरह की गई कि आम नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे।
सेना ने आतंकियों के अड्डों को चिह्नित कर उन्हें पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इसमें अत्याधुनिक हथियारों और खुफिया जानकारियों का प्रभावी इस्तेमाल हुआ। सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान को अंजाम देते समय शून्य नागरिक हानि को प्राथमिकता दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी की सीधी निगरानी में चला अभियान
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं रात भर ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते रहे। वे लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सेना प्रमुखों और जमीनी स्तर पर तैनात कमांडरों के संपर्क में थे। यह सुनिश्चित किया गया कि ऑपरेशन हर स्तर पर योजना के अनुसार और सटीक तरीके से आगे बढ़े।
प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक के दौरान सेना की तारीफ करते हुए कहा,
“यह भारतीय सेना की कुशलता और संकल्प का परिचायक है। पूरा देश हमारे जवानों पर गर्व करता है।” कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी और देश के रुख पर एकमत सहमति जताई।
