सरकारी नौकरी: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में काम करने का सुनहरा मौका, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में काम करने का सुनहरा मौका, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती
X

देश भर में लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। कई लोग तैयारी में अपना कई सालों का समय खर्च कर देते हैं। ऐसे में जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और कम पढ़े - लिखे हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर ने चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें 8वीं, 10वीं या 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 जून 2025 रखी गई है।

इन पदों पर निकली भर्ती

आपको बता दें कुल 78 पदों भर्ती निकाली गई है। जिसमें से 69 पदों की भर्ती चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) की होनी है। लिफ़्टमैन के एक पद की भर्ती निकली है। इनके अलावा वाहन चालक (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) के भी 8 पद खाली हैं जिन पर भर्ती निकाली गई है।

जरूरी तिथियां

बताते चलें हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो गई थी। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई दी हुई है। हालांकि आवेदन पत्र में सुधार आप 1 जून तक कर सकोगे। अभी इसके परीक्षा को लेकर कोई तारीख सामने नही आई है।

योग्यता और आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग योग्यता रखी गई है। जिसमें 8वीं, 10वीं और 12वीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि इसके अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन?

* सबसे पहले कोर्ट आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।

* होमपेज पर आवेदन लिंक होगी उस पर जाकर क्लिक करें।

* अब सबसे पहले अपना पंजीकरण कर लें।

* अब इसी पंजीकरण नंबर से आवेदन पत्र लॉग इन करें।

* सारी जानकारी देने के बाद फ़ीस सबमिट करें।

* अब आपकी आवेदन प्रक्रिया सम्पन्न हुई, इसका प्रिंट निकाल लें।

Tags

Next Story