पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के काफिले पर बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, जानिए कैसी है लालू के बेटे की हालत?

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल - बाल बचे। तेजस्वी के क़ाफिले में एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें कई सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। गनीमत रही कि तेजस्वी यादव पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। सभी घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कैसे हुई ये घटना?
आपको बता दें घटना देर रात 1.30 बजे की है। तेजस्वी यादव का काफिला एनएच-22 पर गोरौल के पास से रूका हुआ था। तभी एक बेकाबू ट्रक ने तेज रफ्तार से काफिले की गाड़ी को टक्कर मार दी। तेजस्वी यादव ने बताया कि घटना मेरे से महज पाँच फीट दूरी पर हुआ। उन्होंने बताया कि ट्रक थोड़ा और तेज होता तो हमे भी ठोकर मार देता।
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
राहत की बात ये है कि लालू के बेटे तेजस्वी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे के बाद सराय थाना पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने की फिराक में था। पुलिस अब ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। पुलिस जाँच में जुट गई है। घटना के बाद महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन सहित तेजस्वी के अन्य समर्थक पहुंचे हैं।
'सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता सदा विजय'
वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजस्वी को घर और पार्टी से बाहर कर दिया है। हाल ही में उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा-'सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता सदा विजय'
उन्होंने दो फोटो के साथ पोस्ट लिखा - “हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया। पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था।”
