JEE Advanced Result 2025: जारी हुआ जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, फाइनल आंसर - की भी आई, जानिए कैसे करें चेक?

जारी हुआ जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, फाइनल आंसर - की भी आई, जानिए कैसे करें चेक?
X

आज यानी 2 जून को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का परिणाम और फाइनल आंसर - की जारी कर दी गई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने इसे जारी किया है। इसी परिणाम के आधार पर इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 18 मई को दो पालियों में किया गया था। काठमांडू और दुबई सहित दुनिया भर के कुल 224 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई थी।

जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट Jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर की चेक करनी होगी। आइए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं रिजल्ट कैसे चेक करें...

रिजल्ट कैसे करें चेक?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

'JEE Advanced Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर मोबाइल नंबर दर्ज करें।

सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

अब इस स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर लें साथ ही भविष्य के लिए इलका प्रिंट आउट भी रख सकते हैं।

अब जानें इस साल की कटऑफ

जेईई एडवांस्ड 2025 के कटऑफ की बात करें तो इस साल कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए न्यूनतम कटऑफ 20.56% रही है। वहीं, ओबीसी-एनसीएल और जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 18.50% कटऑफ रहा जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इस वर्ष न्यूनतम कटऑफ 10.28% ही रहा।

28 जुलाई तक होगी काउंसलिंग

जिन विद्यार्थियों के इसमें अच्छे आएं हैं उनके लिए 3 जून से 28 जुलाई तक कुल छह चरणों में काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसी काउंसलिंग के माध्यम से देशभर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 47 जीएफटीआई संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। पहले चरण की काउंसलिंग 3 जून से 12 जून तक आयोजित की जाएगी। जिसकी सूची 14 जून को आएगी।

Tags

Next Story