गुरदासपुर: गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार की हत्या, बाइक सवार तीन लोगों ने बरसाई गोलियां

पंजाब के गुरदासपुर से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पर दुखो का पहाड़ टूटा है। उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके अलावा भगवान पुरिया के एक रिश्तेदार की गोली लगने से मौत हो गई है। गुरदासपुर के बटाला में गैंगस्टर की मां हरजीत कौर और करणवीर सिंह नामक एक व्यक्ति स्कॉर्पियो कार में कहीं जा रहे थे, तभी तीन लोग बाइक से आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। करणवीर सिंह और हरजीत दोनों को गोली लगी, करणवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके मां ने अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामले के जाँच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बटाला डीएसपी सिटी परमवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने युवक को मृत पाया और गैंगस्टर की मां को अमृतसर रेफर कर दिया। पुलिस को घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी मिला। पुलिस चश्मदीदों के बयान ले रही है ताकि की आगे की जाँच शुरू कर सके।
एएसआई हैं मृतक के पिता
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मृतक करणवीर सिंह के पिता पुलिस में एएसआई हैं, जो कि जग्गू के रिश्तेदार हैं। करणवीर के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है और सीसीटीवी में दिख रहे तीन लोग कौन हैं? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
कौन हैं जग्गू भगवानपुरिया?
पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया सबसे खतरनाक और कुख्यात गैंगस्टर्स में गिना जाता है। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती, ड्रग्स सहित कई मामलों में 128 केस दर्ज हैं। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के समय जग्गू का नाम उछला था। इन दिनों वो असम के सिलकर जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक जग्गू भगवानपुरिया का नेटवर्क यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान तक फैला हुआ है।
