जालधंर: पूर्व BJP विधायक मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला, आधी रात थाने से 100 मीटर दूर हुआ धमाका

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया के घर बीती रात क़रीब 1 बजे ग्रेनेड हमला हुआ। जालंधर के शास्त्री मार्केट के पास थाना नंबर 3 से महज़ 100 मीटर की दूरी में मनोरंजन कालिया का घर है, जहां वो रात में सो रहे थे। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फ़िलहाल इसमें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
बीजेपी नेता ने दी ये जानकारी
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने बताया कि, "रात करीब 1 बजे धमाका हुआ। मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ट्रांसफार्मर का ब्लास्ट है या ये गड़गड़ाहट की आवाज है। बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है। इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। CCTV की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं। लॉ इन ऑर्डर राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।”
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा- जांच कर रहे
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, "रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। हम CCTV पर भी नजर रख रहे हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और। अधिक जानकारी मिलने के बाद सभी को जानकारी दी जाएगी।”
तीन ई-रिक्शा सवारों पर अशंका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा पर आते दिखाई दे रहे हैं। इन्होंने ने ही कालिया के घर पर विस्फोटक वस्तु फेंकी। इससे जोरदार धमाका हुआ और कार के साथ ही घर की खिड़कियां भी टूट गईं। जमीन पर गड्ढा भी हो गया है।
