हरियाणा: रात के अंधेरे में पंचकूला मॉल के बाहर गोलीबारी, एक की मौत, दूसरा घायल

हरियाणा के पंतकूला से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक मॉल के बाहर गोलीबारी हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। घायल का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल को सीज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
मूवी देखकर लौट रहे थे दोनों युवक
जानकारी के मुताबिक पिंजौर में स्थित अमरावती मॉल से दो युवक मूवी देखकर निकल रहे थे। जैसे ही दोनों युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठने लगे। तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। एक गोली गाड़ी के शीशे पर लगी और जैसे ही सोनू नौलटा नामक युवक उतरकर बाहर आने लगा हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। सोनू को तीन से अधिक गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सोनू के साथी प्रिंस के पैर में गोली लगी है। जिससे वो घायल है।
कुछ युवको ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इसी मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक हत्या की जिम्मेदारी ले रहे हैं। वीडियो में उन्होंने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई नाम लेकर धमकाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में एक युवक कहता है अगर किसी को दिक़्क़त है तो उसका भी हिसाब किया जाएगा फ़िलहाल पुलिस इस वीडियो के सत्यता की भी जाँच कर रही है।
सामने आया पुलिस का बयान
इस घटना को लेकर डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि, "रात करीब 10.45 बजे हमें सूचना मिली कि गोलीबारी की घटना हुई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सोनू नोल्टा नाम के दो लोगों और एक अन्य व्यक्ति को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी है। घटना में सोनू नोल्टा की मौत हो गई है। दूसरा व्यक्ति खतरे से बाहर है... कुछ लोगों ने जिम्मेदारी ली है, हम इसकी आगे जांच कर रहे हैं..."
