नालंदा: बच्चों के विवाद में जमकर चली गोलियां, दो लोगों की मौत

बिहार के नालंदा जिले में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ गोलीबारी चालू हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई है। जिस गाँव में ये घटना हुई है, वहां कि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। फिलहाल ७ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है बाकी कि तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। जहां अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था। बच्चे भी इस कीर्तन का हिस्सा बने हुए थे। किसी बात को लेकर एक टोले के बच्चों का दूसरे टोले के बच्चों से विवाद हो गया। इसी बात से गुस्साएं लोग हथियार सहित पासवान टोले में घूस गए। गोलीबारी शुरु कर दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दो लोगों की हुई मौत
इस गोलीकांड में ओमप्रकाश पासवान की पुत्री (22) अन्नू कुमारी और संतोष पासवान का पुत्र (24) हिमांशु कुमार की मौत हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजन शवों का पोस्टमार्टम कराने को लेकर भड़क गए। ग्रामीणों ने शव को सुभाष पार्क के पास अस्पताल चौक-बड़ी पहाड़ी मार्ग पर रखकर रोड़ को जाम कर दिया। परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार करनी की माँग की।
सात लोग हिरासत में
दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड पर त्वरित कार्रवाई की गई है, अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। गाँव के तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस की टीम तैनात की गई है। इससे कोई भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।
