कानपुर: चमनगंज के जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका

चमनगंज के जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका
X

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। चमनगंज थानाक्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में स्थित इस घर में रविवार रात 9:30 बजे आग लई है। आग बूझने का काम सोमवार सुबह तक जारी है। मौके पर 35 से भी ज्यादा दमकल की गाड़ियां और 50 से अधिक कर्मी मौजूद हैं। जो अभी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

कैसे लगी आग?

जानकारी के मुताबिक दानिश नामक जूता कारोबारी का प्रेमनगर में छह मंजिला क घर है, जिसके भूतल में जूता बनाने का काम किया जाता है। इसके ऊपर के सभी तलों में दानिश और उसके भाई का परिवार रहता है। बीती रात उसकी दोनों बेटियों को ट्यूशन पढ़ाने एक शिक्षक भी घर में मौजूद थे। तभी शायद शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

पुलिस ने दी जानकारी

एडीसीपी सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने इस घटना को लेकर बताया, "5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। उनके बचने की उम्मीद बहुत कम है। तलाशी अभियान जारी है। इस अभियान में अभी यह भी देखना होगा कि गलती से कोई अंदर तो नही रह गई।”

5 लोगों के मौत की अशंका

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाँच लोगों की जलकर मौत हुई है। वहीं, मौके पर कानपुर नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडे पहुंची थी। इन्होंने कहा कि.जूता फैक्ट्री में आग लग गई...पांच लोग अंदर फंसे हैं...आग बुझाने के प्रयास जारी हैं..."

Tags

Next Story