दिल्ली: शाहदरा के चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत

शाहदरा के चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत
X

Delhi Fire: शाहदरा जिले के गोविंदपुरा के चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग की खबरे मिलते ही पुलिस के साथ दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहां 10 लोग फंसे थे। जिसमें से 6 को बाहर निकाला गया। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

मृतकों के रुप हुई पहचान

इमारत की पहली मंजिल में पहले आग लगी थी, जहां चार लोग फंस गए। किसी तरह दमकलकर्मी इमारत के अंदर दाखिल हुए और चारों को बाहर निकालकर हेड गेवार अस्पताल भेजा गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की शिनाख्त तनवीर (28) और नुसरत के रूप में हुई है। वहीं, आग में झुलसे फैजल और आसिफ (18) को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।


अग्निशमन अधिकारी ने दी ये जानकारी

अग्निशमन अधिकारी दीपक हुड्डा ने कहा, "हमें आग लगने की सूचना मिली। हमने 4 लोगों को बचा लिया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अगर कोई हताहत हुआ है तो डॉक्टर बताएंगे। 6 दमकल गाड़ियाँ मौके पर मौजूद हैं... हमें रात करीब 8:45 बजे कॉल आया... हमें 2 लोगों के हताहत होने की खबर मिली। हालाँकि, हताहतों की संख्या की घोषणा सीएमओ करेंगे..."

Tags

Next Story