Ahmedabad Elephant Viral Video: अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान बेकाबू हुआ हाथी, एक व्यक्ति घायल

Ahmedabad Elephant Viral Video
X

Ahmedabad Elephant Viral Video

Ahmedabad Elephant Viral Video : गुजरात। अहमदाबाद में शुक्रवार को रथ यात्रा का आयोजन हुआ। आयोजनन के दौरान रथ यात्रा में शामिल हाथी बेकाबू हो गया। काफी मशक्कत के बाद हाथी को काबू किया गया लेकिन हाथी के उत्पात के चलते एक व्यक्ति घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को अहमदाबाद में रथ यात्रा जुलूस के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। अत्यधिक शोर के कारण एक नर हाथी उत्तेजित हुआ था। इसके बाद वह बैरिकेड तोड़कर एक संकरी गली में घुस गया।

शहर के कांकरिया चिड़ियाघर के अधीक्षक आरके साहू ने बताया कि, दो अन्य हाथियों पर सवार महावत हाथी का पीछा करते रहे और उसे नियंत्रित करते रहे, ताकि जुलूस अपने निर्धारित मार्ग पर सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

पुलिस उपायुक्त (नियंत्रण कक्ष) कोमल व्यास ने बताया, "खाड़िया इलाके में एक हाथी के उत्पात मचाने और संकरी गली में घुस जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जुलूस तय समय पर आगे बढ़ गया।"

Tags

Next Story