फिर हुई ट्रेन पलटाने की साजिश: शामली रेलवे ट्रैक में रखा मिला 12 फीट लंबा लोहे का पाइप, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के बलवा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां कुछ शरारती लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक लंबा लोहे का पाइप रख दिया था। हालांकि ट्रेन के चालक के सूझबूझ और सतर्कता के कारण ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया और एक बड़ा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन हादसे के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक 12 फीट लंबा लोहे का मोटा पाइप और कुछ पत्थर रखे गए थे। रेलवे अधिकारी और पुलिस के अधिकारी इसके जाँच में जूट गए हैं कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया।
दरअसल, घटना बीती रात करीब साढ़े दस बजे की है, जब दिल्ली से ट्रेन नंबर 64021 सहारनपुर के लिए जा रही थी। जैसे ही ट्रेन शामली रेलवे स्टेशन और बलवा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। तभी ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। तब नीचे उतरकर देखा गया तो सामने 12 फीट लंबा लोहे का पाइप रखा गया था। इसके साथ ही वहां कुछ पत्थर भी रखे थे।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
रेलवे ट्रैक पर रखे इस पाइप और साजिश की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को लगी तुंरत मौके पर पहुंचे। एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर शरारती तत्वों की तलाश की लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई हिंट पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
अधिकारियों ने दी ये जानकारी
जीआरपी थाना प्रभारी चांद वीर सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों ने पाइप रखा था। हम सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक बड़े हादसे से बचा लिया। यदि चालक की नजर पाइप पर नहीं पड़ती तो शायद ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती। जानकारी के मुताबिक बलवा गांव के पास ही नलकूप से पाइप को उखाड़ा गया है संभावित है कि वही पाइप रेलवे ट्रैक पर रखा गया था।
