सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर कांग्रेस नेता ने मांगे सबूत: बीजेपी ने घेरा तो अब पलट गए चन्नी, कहा- हम चट्टान की तरह सरकार के साथ…

जम्मू - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सबकी निगाहें सरकार की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। ऐसे वक्त में विपक्ष को सरकार के साथ होना चाहिए। लेकिन कांग्रेस नेता हमेशा की तरह एक बार फिर विवादित बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला पंजाब का है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल पूछे हैं। जब बीजेपी ने घेरा तो उन्होंने अपनी सफाई पेश की और कहा कि मैंने ना सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे हैं न माँग रहा हूं।
कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं दिखी
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी कहते हैं, "आज तक मुझे पता नहीं चल पाया कि (सर्जिकल) स्ट्राइक कहां हुई, उस समय लोग कहां मारे गए और पाकिस्तान में ये सब कहां हुआ था। क्या हमें पता नहीं चलेगा कि हमारे देश में बम गिरा है? वो कहते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। कुछ नहीं हुआ। कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं दिखी। किसी को पता नहीं चला। मैंने हमेशा (सबूत) मांगे हैं। लेकिन आज लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है। हम उनसे (सरकार से) मांग करते हैं कि वो कुछ करें। लोगों को बताएं कि वो (पहलगाम आतंकी हमले के अपराधी) कौन हैं और उन्हें सजा दें।"
#WATCH | Delhi: Former Punjab CM and Congress MP Charanjit Singh Channi says, "...Till date, I could not find where the (surgical) strike took place, where men were killed at that time and where this happened in Pakistan. Will we not find out if a bomb is dropped in our country?… pic.twitter.com/lHl3DAwvCo
— ANI (@ANI) May 2, 2025
अपने ही बात से पलट गए चिन्नी
सर्जिकल स्ट्राइक पर अपने बयान पर पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी हर तरह से चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी है। हम कड़ा से कड़ा एक्शन चाहते हैं। आज सर्जिकल (स्ट्राइक) के बारे में कुछ नहीं है। इसका सबूत नहीं मांगा जाता है, और मैं भी नहीं मांग रहा हूं। मैं जो कह रहा हूं वो ये है कि इसे भटकाने की कोशिश मत करो। ये बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। तू इधर उधर की बात मत कर, बता की काफिला क्यों लूटा। हमें राहगरों से गरज नहीं तेरी रहगीरी का स्वाद है। जिन निर्दोष पर्यटकों से उनका धर्म-देश पूछकर उन्हें मार दिया गया, वो परिवार आज न्याय चाहते हैं। सरकार को उन्हें न्याय दिलाना चाहिए। हम हर तरह से सरकार के साथ हैं।"
