आम आदमी को मिली बड़ी राहत: LPG के दाम में हुई कटौती, जानिए बड़े शहरों में बदली हुई नई कीमत

LPG के दाम में हुई कटौती, जानिए बड़े शहरों में बदली हुई नई कीमत
X

इस नए महीने जुलाई 2025 (July 2025) की शुरुआत हो गई है। महीने के पहले ही दिन यानी 1 जुलाई को आम आदमी के लिए बड़ी राहत मिली है। दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। नए नियमों के मुताबिक अब गैस सिलेंडर दाम कम हो गए हैं। हालांकि कीमत में कटौती केवल 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। पिछले 4 महीनों से लगातार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कम की जा रही हैं।

गैस सिलेंडर की कीमत हुई कम (Cylinder Price Cut)

हर महीने के पहले दिन ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियां गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। इसी तरह अब इस जुलाई के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने नीले गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 60 रुपए कम कर दी हैं। कीमतों तो मैं बदलाव दिल्ली मुंबई कोलकाता और बाकी के शहरों में अलग-अलग किया गया है।

मेट्रो शहरों में कमर्शियल सिलेंडर के दाम

दिल्‍ली: आज 1 जुलाई से दिल्‍ली में 19 किलो वाले नीले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 58.50 रुपए की कटौती की गई है। अब नई कीमत 1665 रुपए है। जबकि 1 जून को इसकी कीमत 1723.50 रुपए थी।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में LPG सिलेंडर के दामों में 58.50 रुपए की कमी आई है। कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1674.50 रुपए से घटकर 1616 रुपए हो गई है।

कोलकाता: कोलकाता में अब 1 जुलाई से LPG सिलेंडर की कीमत 1769 रुपए है। यहां 57 रुपए की कटौती की गई है।

लगातार चौथे महीने कम हुई नीले गैस सिलेंडर की कीमतें

यह लगातार चौथा महीना है जब नीले गैस सिलेंडर या कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया गया है। जून में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये, मई में 14.50 रुपये, अप्रैल में 41 रुपये की कटौती की गई थी।

Tags

Next Story