कैप्टन सुमित सभरवाल: 88 साल के पिता पर टूटा दुख का पहाड़, बेटे ने वादा अधूरा छोड़ कर दुनिया को कहा अलविदा

88 साल के पिता पर टूटा दुख का पहाड़, बेटे ने वादा अधूरा छोड़ कर दुनिया को कहा अलविदा
X

Captain Sumit Sabharwal : नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash) की हर कहानी झंकझोर देने वाली है। किसी की पत्नी इस हादसे में मारी गई तो किसी का पूरा परिवार। इस बीच पायलट-इन-कमांड सुमित सभरवाल के पिता पुष्करराज की तस्वीर और और वीडियो सामने आए हैं। 88 साल के बुजुर्ग अपने 60 वर्षीय बेटे की मौत की खबर के बाद टूट गए।

पायलट-इन-कमांड सुमित सभरवाल ने लंदन की उड़ान से पहले अपने पिता को फोन किया था। उन्होंने अपने पिता को कहा था कि, "मैं लंदन पहुंचते ही आपको फोन करूंगा।"

सुमित सभरवाल अपने पिता के साथ मुंबई के पवई इलाके में रहते थे। दो साल पहले उनकी मां की मौत हो गई थी। पिता घर में अकेले ही थे लिहाजा वे जब भी फ्लाइट लेकर जाते थे तो अपने पड़ोसियों से पिता का ध्यान रखने के लिए कहके जाते थे।

पायलट-इन-कमांड सुमित सभरवाल ने अपने पिता से वादा किया था कि वो जल्द नौकरी छोड़ कर उनके साथ समय बिताएंगे। किसे पता था कि, इतने अनुभवी पायलट की मौत प्लेन क्रैश में होगी। उनकी मौत के बाद अब उनके द्वारा अपने पिता से किया वादा भी अधूरा रह गया।

सुमित सभरवाल, एक बेहद अनुभवी पायलट थे, जो 8,000 घंटे से अधिक उड़ान के अनुभव वाले लाइन ट्रेनिंग कैप्टन थे।

कैप्टन सुमित सभरवाल के करीबी मित्र संजीव पई ने कहा -

"मैं एक सेवानिवृत्त विंग कमांडर हूं और मैंने एयर इंडिया के कर्मचारियों के साथ हर तरह की परिस्थिति में काम किया है। कैप्टन सुमीत एक बहुत अच्छे और अनुभवी पायलट थे। उनकी मृत्यु एयर इंडिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह बहुत शांत और शांतिपूर्ण व्यक्ति थे, एक बेहतरीन पायलट थे। उनके बारे में कभी कोई शिकायत नहीं थी - वह अपने व्यवहार और लोगों के साथ व्यवहार दोनों में बहुत पेशेवर थे।"

क्रू समेत 241 लोगों की मौत :

अहमदाबाद में 12 जून को दोपहर के समय हुए हादसे में क्रू समेत 241 लोगों की मौत जो गई थी। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (एआई171) में 230 यात्री थे और चालक दल के 12 सदस्य। उड़ान भरने में कुछ ही मिनट बाद विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया था। इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे।

इस उड़ान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के हाथों में थी। दोनों बेहद अनुभवी थे।

Tags

Next Story