Ahmedabad plane crash updates: आज अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी, घटना स्थल का करेंगे दौरा, फिर सभी घायलों से मिलने भी जाएंगे

आज अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी, घटना स्थल का करेंगे दौरा,  फिर सभी घायलों से मिलने भी जाएंगे
X

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान बीते दिन क्रैश हो गया। जिसमें करीब 241 यात्रियों और क्रू मेंबर की मौत हो गई। एक व्यक्ति जीवित बच गया है। वहीं, 23 अन्य लोगों की मौत हुई है जो इस प्लेन हादसे के चपेट में आ गए थे। बता दें अब घटना स्थल में बचाव और राहत कार्य पूरा हो चुका है। सभी मृतकों का डीएन टेस्ट कराया जाएगा उसके बाद सबकी पहचान हो सकेगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां वो घटनास्थल का दौरा करेंगे और घायलों से मुलाकात करने अस्पताल भी जाएंगे।

गृह मंत्री हर्ष संघवी और बीजेपी राज्य महासचिव रत्नाकर अहमदाबाद पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद पहुंचने से पहले गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और बीजेपी के राज्य महासचिव रत्नाकर अहमदाबाद के हवाई अड्डे पहुँच गए हैं। जहां वो पूरी व्यवस्था को देखेंगे।

2 घंटे अहमदाबाद में रुकेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार सुबह 8.30 बजे अहमदाबाद पहुँच जाएंगे। जानकारी के मुताबिक करीब 2 घंटे रुकने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वापस दिल्ली वापस जाएंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट में उतरने के बाद पीएम मोदी सीधे सीधे क्रैश साइट का दौरा करेंगे। वहां से वो अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचेंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे। फिर अंत में वह एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

अमेरिका करेगा विमान हादसे की जाँच में सहयोग

आपको बता इस हादसे की जाँच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) करेगा। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के सचिव शॉन डफी ने घोषणा की है कि अमेरिका से एक विशेष दल भारत जाएगा जो कि जाँच में सहयोग करेगा।

Tags

Next Story