आज का मौसम: भारी बारिश के बाद दिल्ली में उमस का अलर्ट, जानिए केरल, महाराष्ट्र सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम?

भारी बारिश के बाद दिल्ली में उमस का अलर्ट, जानिए केरल, महाराष्ट्र सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम?
X

केरल में मानसून आने के बाद देश भर में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बीते दिनों भारी बारिश देखने को मिली। इसी बीच दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। दिल्ली वासी जो नौतपा में भी ठंडक का एहसास ले रहे थे, उन्हें अब फिर गर्मी झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने उमस का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं देश भर में मौसम कैसा रहेगा…

दिल्ली में वापस आई गर्मी

राजधानी दिल्ली में लोगों को इस महीने गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन अब मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर में गर्मी का अलर्ट जारी किया है, जिससे लोग उमस से भी परेशान रहेंगे। हालांकि 30 मई के बाद मौसम में फिर बदलाव होगा और आंधी - बारिश की संभावना है। आज यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

राजस्थान में गर्मी से मिलेगी राहत

राजस्थान में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा था। इसी बीच अब प्रदेश के कई इलाकों में आंधी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि कुछ इलाकों में गर्मी की मार जारी रहेगी। IMD के मुताबिक 28-29 मई से आगामी तीन दिनों तक जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आंधी चलने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां नौतपा के दौरान ही बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं, अब बुधवार को भी भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट है।

केरल में जलभराव की स्थिति

वहां केरल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। यातायात भी बाधित है। ट्रेन के ट्रैक में पानी भरने से कई ट्रेनें देरी से जल रही हैं। उत्तरी जिलों में पेड़ों के रेलवे लाइन पर गिरने से संकट की स्थिति बन गई।

Tags

Next Story