आज का मौसम: एमपी, यूपी समेत इन पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, चित्रकूट, सतना में बाढ़ की स्थिति

एमपी, यूपी समेत इन पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, चित्रकूट, सतना में बाढ़ की स्थिति
X
मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में जमकर मेघा बरसेंगे। मध्य प्रदेश के सतना, चित्रकूट में बाढ़ की स्थिति बन गई है।

देश में इन दिनों अलग - अलग राज्यों में बारिश का मौसम बना हुआ है। पश्चिम विक्षोभ के चलते हिमालय के क्षेत्र में फिर मौसम बदलने वाला है। जम्मू के पांच क्षेत्रों में बादल फटने के साथ साथ भूस्खलन को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में जमकर मेघा बरसेंगे। मध्य प्रदेश के सतना, चित्रकूट में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग की माने तो आगामी चार से पांच दिन तक मध्य क्षेत्र में बहुत भारी बारिश की संभावना है।

कैसा रहेगा आज पूरे देश में मौसम?

मौसम विभाग ने गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर बहुत भारी बारिश के संकेत दिए हैं। असम, मेघालय, कोस्टल कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, नागालैंड, त्रिपुरा, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के कुछ - कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के संकेत हैं। वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना है। जम्मू कश्मीर में भी तूफान आ सकता है।

इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने अगले पांच दिनों के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, इस पूरे सप्ताह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों दोनों के कुछ हिस्सों में गरज और चमक के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी गुजरात में अगले तीन दिन भारी बारिश होगी। उत्तराखंड में 13 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।

शनिवार को हुई जमकर बारिश

बीते दिन शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई। पूर्वोत्तर के राज्य जैसे असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, गुजरात, केरल में भी जमकर बारिश हुई। तो वहीं, कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां शानिवार का दिन गर्मी और उमस से भरा था, इसमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ इलाके शामिल हैं।

Tags

Next Story