काम की खबर: यूपीआई पेमेंट से लेकर ट्रेन की टिकट बुकिंग तक…1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानें…

यूपीआई पेमेंट से लेकर ट्रेन की टिकट बुकिंग तक…1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानें…
X

हर महीने के शुरूआत में कई बड़े नियमों में बदलाव किया जाता है। ये नियम आम आमदी से जुड़े होते हैं। इस बार भी 1 जुलाई से कई वित्तीय नियमों में बदलाव होना है, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। सरकार UPI पेमेंट, PAN कार्ड आवेदन, Tatkal ट्रेन टिकट बुकिंग, GST रिटर्न और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड जैसे कई बड़े नियमों में बदलाव करने जा रही है, जो कि 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे।

UPI पेमेंट को लेकर नया नियम

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI पेमेंट को लेकर नया नियम 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। नए नियम 20 जून 2025 को घोषित किए गए थे। नए नियम के मुताबिक बैंक अब खुद ही सही चार्जबैक क्लेम्स को दोबारा प्रोसेस कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें NPCI की मंजूरी का इंतजार नहीं करना होगा।

तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नियम

तत्काल टिकट को लेकर भी अब नियम बदल जाएंगे। 1 जुलाई 2025 से अगर कोई IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर Tatkal टिकट बुक करने के पहले आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। चाहे टिकट ऑनलाइन बुक करना हो या फिर टिकट काउंटर से बुक करना हो।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार अनिवार्य

अगर अब पैन कार्ड बनवाना होगा तो आधार कार्ड होना जरूरी है। अभी तक केवल पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र से काम चल जाता था। लेकिन अब CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने 1 जुलाई 2025 से आधार सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है।

GST रिटर्न को लेकर भी बने नए नियम

GST नेटवर्क ने घोषणा की है कि 1 जुलाई GSTR-3B फॉर्म को एडिट नहीं किया जाएगा। अब कोई भी करदाता तीन साल बाद पहले का GST रिटर्न फाइल नहीं कर सकेगा। बदलाव का उद्देश्य लोगों के बीच समय पर रिटर्न भरने की आदत को बढ़ावा देना है।

क्रेडिट कार्ड को लेकर नए नियम

1 जुलाई से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी नए नियम बनाए गए हैं। नए चार्ज और रिवार्ड पॉलिसी में बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक महीने में आपके खर्च 10,000 से अधिक होते हैं तो 1 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

Tags

Next Story