Tiranga Yatra 2025: छत्तीसगढ़ में निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा, सीएम साय आज जशपुर में होंगे शामिल

Chhattisgarh Tiranga Yatra 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज विशाल तिरंग्या यात्रा निकाली जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधि भी यात्रा में भाग लेंगे। ।
इसके अलावा छत्तीसगढ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज सुबह बिलासपुर में जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुंगेली और बिलासपुर जिले के अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बता दें कि, तिरंगा यात्रा को लेकर सीएम साय ने शुक्रवार देर शाम पत्रकार वार्ता भी की थी। उन्होंने बताया था कि, यह यात्रा प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाएगी
तिरंगा यात्रा की अगुवाई राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक शीर्षक वाले बैनर से की जाएगी और इसके साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का अधिकृत लोगों प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। यात्रा का प्रमुख आकर्षण “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे बड़े बैनर होंगे, जो नागरिकों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करेंगे।
यात्रा में पूर्व सैनिकों, सैनिकों के परिजनों, विद्यालयों के छात्रों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को शामिल करने का विशेष अनुरोध किया गया है। जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि यात्रा शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित एवं उत्साहपूर्ण हो।
मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की यह तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूती देगी, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिकों की सहभागिता का प्रभावशाली उदाहरण भी बनेगी। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से यह संदेश गांव-गांव तक पहुंचेगा कि राष्ट्र की सुरक्षा सबकी साझी जिम्मेदारी है।
