Cricket Match Fixing: टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाला निकला फिक्सर, आईपीएल टीम के लिए भी खेल चुका है ये खिलाड़ी

Sachithra Senanayake
Cricket Match Fixing: क्रिकेट की दुनिया में मैच फिक्सिंग का साया लगातार मंडराता रहता है। इस बार मामले में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके के खिलाफ दोष साबित हो गया है। 2020 के लंका प्रीमियर लीग सीजन में एक साथी खिलाड़ी को फिक्सिंग के लिए लुभाने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई थी, जिसे 2023 में जमानत पर छोड़ दिया गया था। अब पूरी जांच के बाद सेनानायके को मैच फिक्सिंग करने का दोषी ठहराया गया है
श्रीलंकाई कोर्ट ने सेनानायके को दोषी ठहराया
हंबनटोटा हाईकोर्ट ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके को मैच फिक्सिंग का दोषी ठहराया है। लंका प्रीमियर लीग के दौरान उन्होंने कोलंबो किंग्स के खिलाड़ी थारिंडु रत्नायके को फिक्सिंग के लिए लुभाने की कोशिश की थी। यह जांच में साबित हो गया। यह फैसला श्रीलंका में हाल ही में लागू हुए भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत पहला बड़ा मामला है, जिसमें किसी राष्ट्रीय क्रिकेटर को दोषी करार दिया गया है। अटॉर्नी जनरल के विभाग ने इस मामले की पुष्टि की है। इसे क्रिकेट में ईमानदारी की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई बताया है।
IPL खिलाड़ी रह चुके हैं सेनानायके
सचित्रा सेनानायके श्रीलंका की उस टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने साल 2014 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 40 वर्षीय सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होंने 49 वनडे और 24 टी20 मुकाबलों में भाग लिया। वनडे में उन्होंने 53 और टी20 में 25 विकेट झटके। इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्हें खेलने का मौका मिला। साल 2013 के सीजन में वे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कुल 8 मैचों में 9 विकेट लिए।
