Bomb Threat: आरडीएक्स से उड़ा देंगे पूरा ऑफिस, कवर्धा कलेक्ट्रेट कार्यालय को मिली धमकी

Kawardha Collectorate Office Received Bomb Threat : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,धमकी भरा मेल कश्मीर से आया है। जिसमें कहा गया है कि, आरडीएक्स से पूरा ऑफिस उड़ा देंगे। धमकी भरे मेल आने की सूचना मिलते ही मौके पर डॉग स्क्वाड के साथ-साथ पुलिस टीम पहुंच गई है। डॉग स्क्वाड परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरे मेल में कहा गया है कि, यह हमला तमिलनाडु से ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ की ओर मोड़ने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल और तमिलनाडु के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रची गई है, जिसमें आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के जरिए विस्फोट को अंजाम देने की बात कही गई है।
कथित तौर पर कश्मीर से भेजे गए धमकी भरे मेल में दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिया गया है। मेल में तमिलनाडु में AIMDK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी की हत्या की साजिश का भी जिक्र है।
स्थानीय प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर कार्यालय और आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, और प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
यहाँ देखिये वीडियो