VIDEO: ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया कैंप में बढ़ा तनाव, गंभीर और क्यूरेटर के बीच हुई तीखी बहस, जानिए पूरा मामला

Gautam Gambhir Fight
Gautam Gambhir Fight: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मंगलवार को लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में मेन पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस हो गई। यह बहस पिच की स्थिति को लेकर हुई, जिस पर गंभीर असंतुष्ट नजर आए। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा इस घटना का वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें दोनों के बीच कहासुनी साफ देखी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कोच पिच की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं थे, जिस वजह से मामला गरमा गया।
पिच मुआयने के दौरान भड़का विवाद
यह पूरा वाकया उस वक्त सामने आया जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ओवल की पिच का मुआयना कर रहे थे। इसी दौरान पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ किसी बात को लेकर उनकी तीखी बहस हो गई, जो तेजी से बढ़ती चली गई। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। मौजूदा स्थिति में इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करने का सुनहरा अवसर होगा।
देखें कैसे भिड़े गंभीर और क्यूरेटर
🚨 Just In: Gautam Gambhir involved in a heated argument with The Oval Stadium’s pitch curator.
— Ray Sportz Cricket (@raysportz_cric) July 29, 2025
Here’s a glimpse of the confrontation — full video drops soon on our YouTube channel! 👀📹 #Gambhir #OvalTest #Cricket #ENGvsIND #INDvsENG
📸 @AnkanKar pic.twitter.com/gJlwWU6u5Z
पिच की स्थिति पर गंभीर ने जताई नाराजगी
ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पिच की स्थिति को लेकर असहमत नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर ने मैदान पर पहुंचकर सीधे मेन पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बातचीत की, जहां दोनों के बीच पिच के व्यवहार और तैयारियों को लेकर मतभेद देखने को मिले।
सूत्रों का दावा है कि बहस के दौरान गंभीर ने क्यूरेटर से कहा, “आप यहां सिर्फ ग्राउंड्समैन हैं।” यह बहस उस समय हुई जब खिलाड़ी नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे और रन-अप एरिया पर मार्किंग कर रहे थे। स्थिति को संभालने के लिए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने हस्तक्षेप किया। क्यूरेटर को एक तरफ ले जाकर शांतिपूर्वक बातचीत की गई, जबकि गंभीर दूर से अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।
