Tech News: इस दिन से बदल जाएगा यूट्यूब का सिस्टम, क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा असर

इस दिन से बदल जाएगा यूट्यूब का सिस्टम, क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा असर
X
हाल ही में यूट्यूब का नया सिस्टम बड़ा झटका दे सकता है। यूट्यूब के क्रिएटर्स के लिए यह खबर बड़े काम की है।

Youtube New System: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर किसी के लिए मनोरंजन के अलावा कमाई के जरिया बनते जा रहे हैं जहां पर बड़ी संख्या में लोग अपने वीडियो कंटेंट क्रिएट यूट्यूब पर कमाई कर रहे हैं। यूट्यूब पर छोटे से लेकर बड़े क्रिएटर्स को जमकर फायदा मिल रहा है लेकिन हाल ही में यूट्यूब का नया सिस्टम बड़ा झटका दे सकता है। यूट्यूब के क्रिएटर्स के लिए यह खबर बड़े काम की है।

15 जुलाई से लागू होगा नया बदलाव

आपको बताते चलें कि यूट्यूब पर अब नया सिस्टम अपडेट होने वाला है 15 जुलाई 2025 से लागू होगा। इसमें यूट्यूब पर कमाई करने वाले क्रिएटर्स को नुकसान हो सकता है। दरअसल इस बदलाव की बात कर तो, YouTube अब अपने Partner Program (YPP) में नए नियम लेकर आ रहा है. इससे क्रिएटर्स के लिए Ad Revenue के साथ-साथ और भी तरीकों से कमाई के दरवाजे खुलेंगे। बस इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है।

जानिए किन शर्तों का करना होगा पालन

आपको बताते चलें, youtube के इस नए बदलाव के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी है।

  • कम से कम 500 सब्सक्राइबर, पिछले 90 दिनों में 3 वीडियो अपलोड किए हों या तो 12 महीनों में 3,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए। इसके अलावा 90 दिनों में 3 मिलियन Shorts व्यूज होने चाहिए।
  • YouTube अब AI-जेनरेटेड कंटेंट, फेक न्यूज, और हेट स्पीच पर सख्त नजर रखने वाला है। अगर कोई क्रिएटर इन नियमों को तोड़ता है तो उनका वीडियो डिमोनिटाइज किया जा सकता है।

यूट्यूब पर ऐसे रहे सुरक्षित

आपको बताते चलें, आप यूट्यूब पर कमाई बरकरार रखने के लिए कई बातों का ध्यान रख सकते हैं। ओरिजिनल और क्वालिटी कंटेंट बनाएं. नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें. AI कंटेंट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. Copyright फ्री म्यूजिक, वीडियो और इमेज का इस्तेमाल करें। यूट्यूब के गाइडलाइंस का पालन करें।

Tags

Next Story