Elon Musk: अब X पर कर पाएंगे आप बैंकिंग-पेमेंट जैसे काम, मस्क ने की बड़ी तैयारी

अब X पर कर पाएंगे आप बैंकिंग-पेमेंट जैसे काम, मस्क ने की बड़ी तैयारी
X
आप x पर केवल पोस्ट ही नहीं बैंकिंग इन्वेस्टमेंट से लेकर यूपीआई पेमेंट जैसे भी काम कर पाएंगे।

X Super App: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अपने यूजर्स के बीच हमेशा से चर्चा में रहता है। जहां पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर पोस्ट शेयर करते हुए यूजर्स नजर आते हैं। एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस ऐप को सुपर ऐप बनाने की बड़ी तैयारी कर ली है जहां पर आप केवल पोस्ट ही नहीं बैंकिंग इन्वेस्टमेंट से लेकर यूपीआई पेमेंट जैसे भी काम कर पाएंगे। जाने कब से और कहां से शुरू होगी यह नई सर्विस...

जानिए क्या हैं X की फ्यूचर प्लानिंग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेकर प्लानिंग के बारे में X की CEO लिंडा याकारिनो ने बताया कि X आने वाले समय में, पिज्जा का पेमेंट करने से लेकर स्टॉक ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट और डेली शॉपिंग तक सब कुछ कर सकेगा। यह ऐप केवल सोशल मीडिया यूजर्स के लिए नहीं आम लोगों के लिए भी फायदेमंद बन जाएगा।

कंपनी की प्लानिंग है कि अपना डिजिटल वॉलेट (X Money) लॉन्च करे, जिससे लोग सामान खरीदने, पैसे भेजने और पेमेंट करने जैसे काम कर पाएंगे। इसके लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी लाए जा रहे हैं।

कहां से होगी शुरुआत

आपको बताते चलें कि, एलन मस्क की इस योजना डिजिटल पेमेंट सर्विस और X Money की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में होगी. इसके बाद बाकी देशों में इसे धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा। भारत में इस योजना के आने को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन डिजिटल मार्केट में भारत का स्थान होने के नाते मस्क भारत को भी योजना से जोड़ पाएंगे।

Tags

Next Story