Home > टेक अपडेट > शाओमी ने भारत में किया Mi स्मार्ट स्पीकर लॉन्च, आवाज पर करेगा काम

शाओमी ने भारत में किया Mi स्मार्ट स्पीकर लॉन्च, आवाज पर करेगा काम

शाओमी ने भारत में किया Mi स्मार्ट स्पीकर लॉन्च, आवाज पर करेगा काम
X

नई दिल्ली। भारत में Xiaomi के पहले स्मार्ट स्पीकर के तौर Mi Smart स्पीकर लॉन्च हो गया है। यह नया स्मार्ट स्पीकर गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के संग आता है, इसके अलावा इसमें दो फार-फील्ड माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसकी कीमत कंपनी ने 3999 रुपये रखी है। मी स्मार्ट स्पीकर में ऊपरी हिस्से पर वॉयस लाइट है, जो देखने में बिल्कुल Amazon Echo स्पीकर पर उपलब्ध लाइट रिंग के जैसा लुक देती है। मी स्मार्ट स्पीकर को भारत में लॉन्च करने के साथ शाओमी का उद्देश्य भारतीय मार्केट में मौजूद Google Home Mini और Amazon Echo Dot से मुकाबला करना है। भारत में 1 अक्तूबर से इसकी सेल शुरू होगी, जो कि Flipkart, Mi.com और Mi Home स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध होगी।

इस स्पीकर में 12 वॉट 2.5 इंच फ्रंट फायरिंग ऑडियो ड्राइवर डीटीएस साउंड के साथ दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्पीकर में टच पैनल भी दिया गया है, ताकि यूजर म्यूजिक के वॉल्यूम लेवल को कंट्रोल कर सके और संगीत को प्ले और पॉज कर सके। इसके अलावा इस डिस्प्ले के जरिए आप इनबिल्ट माइक्रोफोन को भी म्यूट कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें Texas Instrument का तैयार किया Hi-Fi ऑडियो प्रोसेसर दिया है। इसका काम ऑडियो सिग्नल को सही प्रकार से डिकोट करना है। इसके अलावा इस स्पीकर में वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट भी मौजूद है। ब्लूटूथ के जरिए इन दोनो ही स्मार्ट स्पीकर यूनिट्स को एक साथ कनेक्ट करने पर स्टीरियो साउंड का अनुभव प्राप्त किया जा सकता है।

Updated : 30 Sep 2020 11:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top