Home > टेक अपडेट > शाओमी ने भारत में लॉन्च किया Air Purifier, जानें इस गैजेट में क्या है खास

शाओमी ने भारत में लॉन्च किया Air Purifier, जानें इस गैजेट में क्या है खास

Air Purifier स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस है, स्मार्टफोन से भी कंट्रोल किया जा सकता है

शाओमी ने भारत में लॉन्च किया Air Purifier, जानें इस गैजेट में क्या है खास
X

वेब डेस्क। शाओमी ने भारत में एयर प्यूरीफायर लॉन्च किया है। जिसका नाम शाओमी स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 है। शाओमी स्मार्ट एयर प्यूरीफायर एक ऐसा उपकरण है जो आपके घर या कार्यालय के वातावरण को साफ करने में मदद करता है। यह उपकरण वातावरण में मौजूद विभिन्न प्रदूषण तत्वों को हटाता है और सिर्फ शुद्ध वायु को जारी रखता है।


इसका उपयोग घरेलू वातावरण में उपस्थित धुएं, धूल व अन्य ऐसे ही पदार्थों को हटाने के लिए किया जाता है। यह उपकरण स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस है, जिस वजह से इसे स्मार्टफोन या टैबलेट से भी कंट्रोल किया जा सकता है। शाओमी स्मार्ट एयर प्यूरीफायर उन शहरी घरों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो घर के लिए साफ वायु चाहते हैं।

शाओमी का कहना है कि इस प्यूरीफायर में 360 - डिग्री फिल्टरेशन व एक OLED डिस्प्ले है, जो टच सपोर्ट करती है। जिस पर हम यूजर्स एयर क़्वालिटी, टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी स्टेटस को भी देख सकते हैं।


शाओमी स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 को 13,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Updated : 26 April 2023 2:50 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Nandini

Journalist


Next Story
Top