X Feature Update: X का Community Notes फीचर हुआ जारी, पैड यूजर्स को मिलेगा इसका फायदा

X New Feature : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अपने नए फीचर्स से यूजर्स को अपडेट करता रहता हैं। हाल ही में X का Community Notes नाम का फीचर जारी हुआ है। जिसका फायदा सबसे ज्यादा पेड यूजर्स को मिलेगा। बताया जा रहा हैं कि इस फीचर में अगर कोई पोस्ट शुरू से ही ज्यादा लाइक्स बटोर रही है, तो आपको उस पर एक callout नोटिफिकेशन दिखेगा।
जानिए क्या होगा फीचर में खास
आपको बताते चलें, इस नए फीचर में यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा। जो पोस्ट अच्छा परफॉर्म कर रही है, उस पोस्ट को रेटिंग और फीडबैक दिया जा सकेगा। इस फीचर के जरिए देखा यह जा सकेगा कि क्या ये पोस्ट अलग-अलग सोच रखने वाले लोगों को भी अच्छी लग रही है या सिर्फ एक ही विचारधारा के लोग इसे पसंद कर रहे हैं। एक पोस्ट को ज्यादा रिस्पॉन्स मिलने पर पोस्ट को पब्लिक अप्रूवल टैग मिल जाएगा। इसके अलावा अगर किसी पोस्ट को अलग-अलग यूजर्स से पॉजिटिव रेटिंग्स मिलेगी तो उस पोस्ट पर एक मैसेज दिखेगा। अलग यूजर्स और ग्रुप पसंद कर रहे हैं।
फीचर में अपडेट होगा यह सेक्शन भी
आपको बताते चलें, इस फीचर के साथ एक नया सेक्शन Got Likes भी अपडेट होगा। जहां ऐसी सभी पोस्ट दिखेंगी जो बड़ी संख्या में पसंद की गई हैं। भारत में इस अपडेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।
चैटिंग में हो जाएगी ट्रांसपेरेंसी
आपको बताते चलें, इस फीचर के जरिए एक और फायदा मिलने वाला है। आपको दिखेगा कि कौन-सा कंटेंट अच्छा है। X का ये नया टेस्ट दिखाता है कि सोशल मीडिया अब सिर्फ ट्रेंडिंग और वायरल तक लिमिटेड नहीं रहना चाहता है। एक्स के इस कदम से ये साफ होता है कि लोगों को ऐसा कंटेंट मिलना चाहिए जो अलग-अलग सोच को दिखाता हो और जिसे असल में लोगों की मंजूरी मिली हो।
