विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत और साइना नेहवाल

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत और साइना नेहवाल

नानजिंग। भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। साइना ने मंगलवार को पहले दौर के मुकाबले में तुर्की की अलीये डेमिरबाग को शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। साइना ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में डेमिरबाग को 21-17, 21-8 से हराया। दूसरे दौर के मुकाबले में उनका सामना थाईलैंड की इंथानॉन रैचानॉक से होगा।

वहीं, पुरूष एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने आयरलैंड के नहाट न्गुयेन को शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में न्गुयेन को सीधे सेटों में 21-15,21-16 से हराया। दूसरे दौर के मुकाबले में उनका सामना स्पेन के पाब्लो अबियान से होगा।

हालांकि पुरूष युगल स्पर्धा में एम.आर. अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। अर्जुन और श्लोक की जोड़ी को मलेशिया के ओंग येव सिन और तियो ई यी की जोड़ी ने 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14,21-15 से शिकस्त दी।


Tags

Next Story