Trump Mobile vs iPhone 17: मार्केट में लॉन्च हुआ नया मॉडल Trump Mobile, क्या Iphone 17 को दे पाएगा टक्कर

मार्केट में लॉन्च हुआ नया मॉडल Trump Mobile, क्या Iphone 17 को दे पाएगा टक्कर
X
हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Trump Mobile को लॉन्च किया है। फीचर से लेकर फोन की कीमत तक आईफोन को यह किस तरीके से टक्कर दे रहा है।

Trump Mobile: स्मार्टफोन मार्केट में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फोन की रेंज देखने के लिए मिलती है। जहां पर आईफोन खरीदने के दीवाने आपको ढेर मिल जाएंगे। आईफोन को टक्कर देने के लिए हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Trump Mobile को लॉन्च किया है। फीचर से लेकर फोन की कीमत तक आईफोन को यह किस तरीके से टक्कर दे रहा है चलिए जान लेते हैं इस लेख में...

जानिए Trump Mobile T1 vs iPhone 17 के फीचर्स

आपको बताते चलें कि, Trump Mobile T1 vs iPhone 17 के फीचर्स दोनों फ़ोन बनाते है एक दूसरे से अलग...

डिस्प्ले:

बात कर लेते हैं डिस्पले की तो ट्रंप मोबाइल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा हैं। इसके अलावा आईफोन 17 के फीचर में डिस्प्ले 120 के बजाय 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है जो कन्फर्म नहीं है।

कैमरा:

हर किसी को फोन में कैमरे की जानकारी चाहिए होती है। बात कर लेते हैं तब मोबाइल में कैमरे की तो पिछले हिस्से में एक नहीं बल्कि तीन कैमरा दिए गए हैं. 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके मुकाबले आईफोन 17 के फीचर्स बताते हैं कि 12 मेगापिक्सल के बजाय इस अपकमिंग फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, रियर में 48 मेगापिक्सल कैमरा को जगह मिलेगी।

चिपसेट:

ट्रंप मोबाइल में आपको चिपसेट का अच्छा फायदा मिलेगा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए किस कंपनी के चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, दूसरी ओर लीक्स से पता चला है कि आईफोन 17 में 3nm पर बेस्ड लेटेस्ट ए19 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम:

ट्रंप मोबाइल एंड्रॉयड 15 पर काम करता है सिक्योरिटी अपडेट की भी जानकारी इसमें मिल रही हैं। वहीं, एपल सालों तक पुराने आईफोन मॉडल्स को भी अपडेट्स देता रहता है जिस वजह से सालों बाद भी आईफोन यूजर्स को नए फीचर्स एक्सपीरियंस करने को मिलते हैं।

अब जान लेते हैं दोनों फोन की कीमत

आपको बताते चलें कि, ट्रंप मोबाइल फोन और iPhone 17 की कीमत के बीच भी तुलना की गई हैं।

ट्रंप मोबाइल की कीमत 499 डॉलर (लगभग 42 हजार 911 रुपए) है। लॉन्च के साथ ही इस फोन की प्री बुकिंग को शुरू कर दिया गया है, इस फोन को आप 100 डॉलर (लगभग 8599 रुपए) का भुगतान कर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईफोन 17 को 899 डॉलर (लगभग 77309 रुपए) की शुरुआती कीमत में ग्राहकों के लिए उतारा जा सकता है। ट्रंप मोबाइल फोन आईफोन से सस्ता फोन हो सकता हैं।

Tags

Next Story