WhatsApp Update: व्हाट्सएप पर देख पाएंगे आप फोटो-वीडियो की क्वालिटी, अपडेट हुआ नया फीचर

Whatsapp Feature Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को समय-समय पर नए फीचर की अपडेट देता रहता है व्हाट्सएप पर आप चैट करने के साथ ही फोटो और वीडियो भी शेयर करते हैं। कई बार फोटो की क्वालिटी खराब आने की वजह से अभी मेहनत पर पानी फिर जाता है। लेकिन अब व्हाट्सएप पर ऐसा नहीं होने वाला है जल्द ही एक नया फीचर काम करेगा। जिसमें आप सेलेक्ट कर सकेंगे कि आपकी फोटो-वीडियो किस क्वालिटी में ऑटोमैटिक डाउनलोड हों जाएं।
फोटो और वीडियो की क्वालिटी को लेकर आया फीचर
आपको बताते चलें कि, फोटो-वीडियो किस क्वालिटी में ऑटोमैटिक डाउनलोड होने को लेकर एक फीचर आया है। ये फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो मोबाइल डेटा और स्टोरेज को लेकर सतर्क रहते हैं। व्हाट्सऐप अपने Android बीटा वर्जन 2.25.18.11 में एक नए ऑप्शन Auto-download Quality फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
जानिए कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे फीचर
आपको बताते चलें कि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp में फीचर को ऑन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग्स के ऑप्शन में जाना है। इसके बाद स्टोरेज एंड डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन शो होगा। इस पर क्लिक करें. यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें पहला Standard Quality और दूसरा HD Quality शामिल हैं।
- Standard Quality कम फाइल साइज होगा. वो फोटो वीडियो जल्दी डाउनलोड हो जाएगी. इसके अलावा डेटा और स्टोरेज की बचत होगी।
- HD Quality में बेहतर तस्वीर और वीडियो की क्वालिटी देखने को मिलेगी. इसके लिए ज्यादा डेटा खर्च हो सकता है. ये स्टोरेज में स्पेस भी ज्यादा लेती है।
मैन्युअली कर पाएंगे डाउनलोड
आपको बताते चलें कि, अच्छी बात ये है कि अगर किसी खास फोटो या वीडियो को आप HD में देखना चाहें, तो उसे मैन्युअली HD क्वालिटी में भी डाउनलोड कर सकते हैं।