WhatsApp New Update: iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही व्हाट्सऐप लॉन्च करेगा नया ऐप

WhatsApp Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को समय - समय अपने यूजर्स को नए फीचर्स की अपडेट देता रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप iPad यूजर्स के लिए नई तैयारी में है जल्द ही एक नया ऐप लॉन्च किया जाएगा जो पूरी तरह आईपैड के लिए बनाया गया है।
कैसा रहेगा नया ऐप
आपको बताते चलें कि, व्हाट्सएप द्वारा लाया गया जा ऐप खासकर Apple iPad यूजर के लिए है। जहां पर अभी तक iPad पर WhatsApp का कोई खास ऐप नहीं था और यूजर्स या तो iPhone वर्जन का इस्तेमाल करते थे या वेब ब्राउजर के जरिए व्हाट्सऐप चलाते थे। अब पूरी तरह डेडीकेटेड ऐप लाया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि, आईपैड ऐप को लॉन्च करने से पहले करीब दो साल तक इसका बीटा वर्जन टेस्ट किया गया है जो कि बीटा टेस्टिंग एपल के TestFlight प्लेटफॉर्म पर की गई।
जानिए ऐप में क्या मिलेंगे फीचर्स
आपको बताते चलें कि, इस ऐप में खास तरह के फीचर्स मिल रहे हैं। iPad पर WhatsApp चलाने के लिए आपको अपने आईफोन को इंटरनेट से कनेक्ट रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा इससे चैटिंग का एक्सपीरियंस ज्यादा आसान, क्लियर और विज़ुअली अच्छा होगा। ipad यूजर्स द्वारा लाया जा रहा हैं ऐप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी आधिकारिक तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।
