WhatsApp New Update: आ गया WhatsApp का नया फीचर, अब बिना टाइप किए भी आप कह पाएंगे हेलो

WhatsApp New Feature : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप हर किसी की जरूरत बनता जा रहा है। व्हाट्सएप के बिना किसी का दिन नहीं बीतता है। यूजर्स के लिए व्हाट्सएप द्वारा नए-नए फीचर अपडेट किए जाते हैं ताकि चैटिंग को आसान बनाया जा सकें। हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसका नाम Wave Emoji है जो आपके चैट्स करने के तरीके को बदलता है।
जानिए कैसा है फीचर Wave Emoji
व्हाट्सएप के नए फीचर वेव इमोजी की बात करें तो, एक हाथ हिलाता हुआ इमोजी है। इसे यूजर ग्रीटिंग Hello या Hi के तरह भेज सकते हैं। अगर आप किसी नए व्यक्ति से व्हाट्सएप पर बात करना शुरू करते है यह फीचर आपके काम आता है। इसके जरिए आपको पहला मैसेज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। ये फीचर आपको तब दिखेगा जब आप किसी ऐसे पर्सन की चैट ओपन करेंगे जिससे आपने पहले कभी चैट नहीं की हो। उसकी चैट में आपको नीचे की तरफ ये वेव इमोजी दिखाई देगा। यह फीचर ओनली पर्सनल चैटिंग के लिए है ग्रुप चैट के लिए नहीं है।
किन यूजर्स के लिए अवेलेबल है फीचर
आपको बताते चलें कि, यह फीचर अभी WhatsApp बीटा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। इसकी बीटा टेस्टिंग होने के बाद अन्य यूजर्स के लिए भी शुरू किया जाएगा। खास बात यह भी है कि, इस फीचर को लेकर चैटिंग के लिए नहीं वॉइस चैट के लिए भी शुरू किया गया हैं। वॉइस चैट्स में भी एक नया ऑप्शन Wave All ऐड किया गया है. ये फीचर ग्रुप के सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन भेजता है कि वो वॉइस चैट में शामिल हो सकते हैं।
