Tech News: अब आपका हर मैसेज नहीं रहेगा अनरीड, व्हाट्सएप पर अपडेट हुआ नया फीचर

अब आपका हर मैसेज नहीं रहेगा अनरीड, व्हाट्सएप पर अपडेट हुआ नया फीचर
X
WhatsApp ने Android बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर Remind me अपडेट किया है।

WhatsApp New Update : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर यूजर्स के लिए नए अपडेट मिलते रहते हैं। यूजर्स की सहूलियत के लिए हाल ही में नया फीचर अपडेट हुआ है। WhatsApp ने Android बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर Remind me अपडेट किया है। इस फीचर के जरिए मेसेज को याद रखा जा सकेगा।

जानिए इस फीचर के बारे में

आपको बताते चलें, इस खास तरह के फीचर Remind Me की बात करें तो, WhatsApp ने Android बीटा यूजर्स के लिए एक नया और यूजफुल फीचर शुरू किया है। WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.21.14 में लॉन्च किया गया ये नया फीचर यूजर्स को किसी भी मेसेज पर रिमाइंडर सेट करने की सुविधा देता है।

यानी आप इस फीचर के जरिए अब किसी चैट को देखने से भूल जाते हैं तो यह फीचर आपके काम आएगा। इस फीचर की खास बात ये है कि ये सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि इमेज, वीडियो, GIF, ऑडियो और डॉक्यूमेंट्स पर भी काम करता है।

जानिए कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे फीचर

  • इस खास तरह के फीचर का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए जिस मेसेज पर रिमाइंडर लगाना है, उस पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • स्क्रीन के ऊपर बेल आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. एक मेन्यू खुलेगा, जिसमें रिमाइंडर के लिए चार ऑप्शन मिलेंगे, 2 घंटे, 8 घंटे 24 घंटे और Custom (अपना समय और तारीख चुनें) शामिल हैं।
  • इसके अलावा आप रिमाइंडर को हटाना चाहते हैं, तो दोबारा उस मेसेज को दबाएं और बेल आइकन पर क्लिक करके रिमाइंडर डिलीट कर दें।
  • इस फीचर की खास बात यह भी है कि, फीचर स्टार मैसेज या पिन चैट से अलग है। इसमें आपको डायरेक्ट नोटिफिकेशन के जरिए रिमाइंड कराया जाता है।

Tags

Next Story