Tech News: व्हाट्सएप पर चैटिंग को आसान बनाने के लिए आया नया फीचर, जाने कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

WhatsApp Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप हर किसी के लिए पहले जरूर बनता जा रहा है। सुबह उठते ही हर कोई व्हाट्सएप पर बिना मैसेज देखे रह नहीं पाता। नोटिफिकेशन को लेकर व्हाट्सएप पर अपडेट रहते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई जहां कंपनी ने नया फीचर लॉन्च किया है जो आपकी चैटिंग को आसान बनाता है।
जानिए कैसा है व्हाट्सएप का नया फीचर
आपको बताते चले कि, व्हाट्सएप पर आया नया फीचर AI टेक्नोलॉजी से लैस है। इस फीचर का नाम quick Recap फीचर है। जहां पर इस फीचर में किसी भी चैट में आए अनरीड मैसेज का छोटा और समझने लायक gist पेश किया जाएगा, इसका मतलब अब आपको लंबी-लंबी चैट्स स्क्रॉल नहीं करनी पड़ेगी। इस फीचर की खासियत की बात करें तो, यूजर की प्राइवेसी पूरी तरह सेफ रहेगी। इस फीचर में AI चैट समरी प्राइवेट तरीके से तैयार करने वाला है । खास बात है कि, इसमें Advanced Chat Privacy वाले मैसेज इसमें शामिल नहीं होंगे।
जाने कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे ये फीचर
आपको इस खास तरीके के फीचर Quick Recap की बात करें तो इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
- इसके लिए अपनी पसंद की चैट्स सेलेक्ट करनी होगी।
- ऊपर राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद Quick Recap ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपको उस चैट का जिस्ट दिखाई देगा। इस तरीके से आप चैट कर सकते हैं।
कब आएगा फीचर
आपको इस खास तरीके के फीचर की जानकारी देते चले तो इस फीचर को लेकर अभी ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई है। मिली अपडेट के अनुसार, Quick Recap फीचर अभी केवल बीटा वर्जन WhatsApp Beta Android v2.25.21.12 में देखा गया है. लेकिन अभी ये बीटा टेस्टर्स के लिए भी अवेलेबल नहीं किया गया है. ये ट्रायल वर्जन में रखा गया है।
