वोडाफोन की ग्राहकों को जोड़े रखने की योजना

वोडाफोन की ग्राहकों को जोड़े रखने की योजना
X

नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने 'माय वोडाफोन' एप पर एक महीने तक इनामी गेमिंग प्रतियोगिता 'द वोडाफोन ट्रैवल पासपोर्ट' की शुरूआत की घोषणा की है। इसके तहत विजेता को दुबई की यात्रा का मौका मिलेगा। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार उसने उपभोक्ताओं को ब्रांड के साथ जोड़े रखने के लिए यह योजना शुरू की है।

इस अभियान के लिए वोडाफोन ने 'इजी माय ट्रिप' के साथ साझेदारी की है, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ताओं को रोजाना पर्यटन स्थलों की खोज पर आकर्षक वाउचर्स जीतने का मौका मिलेगा। हर दिन भाग्यशाली विजेताओं को छिपा हुआ पर्यटन स्थल खोजने पर इजी माय ट्रिप की ओर से 400 रुपए की छूट वाला वाउचर दिया जाएगा। भाग्यशाली विजेताओं को भारत के किसी भी स्थान पर 3 दिन दो रात होटल में ठहरने का अवसर भी मिल सकता है। प्रतियोगिता खत्म होने के बाद एक भाग्यशाली विजेता को दुबई की यात्रा का पैकेज जीतने का अवसर भी मिलेगा।

Tags

Next Story