वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए

X
By - Swadesh Digital |10 Aug 2018 11:28 AM IST
Reading Time: इंटरनेट डेस्क। टेलीकॉम मार्केट में अब जियो को टक्कर देने के लिए अन्य सभी कंपनियां नए-नए प्लान्स ला रही हैं। इसी कड़ी में वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं। जिसमे कंपनी ने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, एसटीडी कॉल्स और 100 एसएमएस रोजाना भी दिए जा रहे हैं। इस वोडाफोन प्रीपेड प्लान्स की कीमत 549 और 799 रुपये है। वोडाफोन 549 प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को रोजाना 3.5 जीबी डाटा दे रही है। इस तरह यूजर्स को कुल 98 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
वहीं, कंपनी के 799 रुपये के प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें रोजाना 4.5 जीबी डाटा मिल रहा है। इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की है। वोडाफोन के इस प्लान में कुल डाटा 126 जीबी होगा। अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना भी इस प्लान में फ्री मिलेंगे।
Next Story
