वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने दिया ग्राहकों को झटका, एक दिसम्बर से बढ़ाएंगे टैरिफ रेट

X
By - Swadesh Digital |19 Nov 2019 2:38 PM IST
Reading Time: नई दिल्ली। कर्ज में डूबी निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने सोमवार को एक दिसम्बर से अपना टैरिफ रेट बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि इसकी वजह मौजूदा वित्तीय संकट है। हालांकि कंपनी ने ये खुलासा नहीं किया है कि टैरिफ रेट में कितनी बढ़ोतरी होगी। इस समय वोडाफोन और आइडिया के करीब 30 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर हैं।
कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि मार्च 2020 तक देश की सौ करोड़ आबादी को 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए क्षमता और कवरेज दायरें में तेजी से बढ़ोतरी की जा रही है।
हाल ही में कंपनी को दूसरी तिमाही में करीब 50,921 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी दूसरी तिमाही में सबसे अधिक नुकसान सहने वाली भारतीय कॉरपोरेट कंपनी बन गई है। दरअसल जून तिमाही में भी कंपनी का 4,873.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
Next Story
